खिजरसराय। खिजरसराय में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले सामने आए। इनमें एक छह माह का बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि बच्चे की माँ भी 31 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद से वह गया मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती है। इसके अलावे उक्त कुतलुपुर की महिला के छह माह के बच्चे के अलावे उनका बहनोई में भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। वहीं उनके पति का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। होरमा के 26 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावे पथरा के 22 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी की ट्रेवल हिस्ट्री सूरत बताई जा रही है। यह सभी लोग खिजरसराय के मिडिल स्कूल सेंटर पर रह रहे थे। इस केंद्र पर 31 मई को कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद इन लोगों को उक्त सेंटर पर ही अलग बने कस्तूरबा बिल्डिंग में आइसोलेट करके रखा गया था। शुक्रवार को देर रात इन लोगों को गया के कोरोना वार्ड में भेजा गया। शुक्रवार के चार पॉजिटिव केस आने के साथ खिजरसराय में कोरोना का प्रभावितों की संख्या सात हो गई है।
रिपोर्ट- एस शंकर
1 comment:
Nice writing
Post a Comment