खिजरसराय। खिजरसराय में गुरुवार को कोरोना का पहला केस सामने आया । महकार आइसोलेशन सेंटर में भर्ती 34 वर्षीय युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। महकार आइसोलेशन सेंटर के निदेशक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि युवक को 23 मई को खराब तबियत के बाद यहां भर्ती कराया गया था। इससे पहले वह पचमहला के कोरेन्टाइटन सेंटर पर रह रहा था। 25 मई को उनका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। 27 मई को देर रात उनकी रिपोर्ट आई। जिसके बाद 28 मई को तड़के सुबह उन्हें गया मेडिकल के कोरोना वार्ड के लिए रेफर कर दिया गया। बीडीओ उदय कुमार ने बताया कि युवक खिजरसराय के लोदीपुर पंचायत के महमतपुर गांव का रहने बाला है। 20 मई को दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से वापस आया था। जिसके बाद उन्हें पचमला सेंटर पर रखा गया था। खिजरसराय में पॉजिटिव केस आने के साथ प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों व आमलोग अब ज्यादा एहतियात बरत रहे हैं। पचमहला केंद्र को सेनिटाइज किया गया है। वहीं महकार आइसोलेशन केंद्र को भी पूर्ण रूप से सेनिटाइज किया गया। स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती युवक के सम्पर्क सूत्रों को तलाशने की होगी। युवक के सम्पर्क में आने बाले सभी लोगों को आइसोलेट किया जाना है।
रिपोर्ट- एस शंकर
No comments:
Post a Comment