दीपक कुमार की फ़ाइल फ़ोटो |
*कारगिल विजय दिवस*
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
जब बात कारगिल का हो तो पाकिस्तान का नाम आना स्वाभाविक है। इसलिए प्रथम की कुछ पंक्तियों में पाकिस्तान को चेतावनी ----
ऐ दुष्ट पाकिस्तान तु सुन ,
क्या काश्मीर का सपना है तेरा ।
कारगिल के वीर जवान कहे ,
काश्मीर तो अपना है मेरा ।।
याद कर कारगिल क्षेत्र में जब ,
तुने शरहद को मोङा था ।
थे वीर शहीद मेरे अमर जवान ,
जो उस पर्वत पर भी तेरा मुह तोड़ा था ।।
याद कर वो सर्दीलि ,
और बर्फीली रातों को ।
ऊंचा पर्वत पथरीला रास्ता ,
हम नहीं भूले उन बातों को ।।
दुश्मन को चकनाचूर किया ,
तुम से तुफां टकराया था ।
सोलह हजार की टाईगर हिल पर भी,
अपना तिरंगा फहराया था ।।
एक बात तु पाकिस्तान ये सुन ,
हर हिन्दुस्तानी यहा वीर जवान है ।
भारत माँ के एक पुकार पर ,
जन-जन यहा पर कुरबान है ।।
अब ये अंत की कुछ पंक्तियाँ अपने वीर जवानों के लिए --------
हैं धन्य हमारे वीर सपूत ,
जो छाती पर गोली खातें हैं ।
दुश्मन के छाती पर चढ़ कर ,
अपने भाग्य पर ये इतराते हैं ।।
क्या बात कहुँ अपने वीरों की ,
वर्दी की कसम हम खातें हैं ।
वेतन के लिए नही लङते हम ,
बस वतन के लिए मर जातें हैं ।।
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
जय हिंद,जय भारत माता।
-दीपक कुमार ( दीपू )
( भारतीय सैनिक )
इसमाईलपुर, गया ,बिहार
No comments:
Post a Comment