KTN: सारसू शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन वाला नीमचक बथानी अनुमंडल का पहला पंचायत - Khizersarai Town News

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

06 July 2021

KTN: सारसू शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन वाला नीमचक बथानी अनुमंडल का पहला पंचायत


मोहड़ा। कोविड के टीकाकरण हो लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है। ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाये और गया जिला शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाला जिला बने इसकी तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आमलोगों के बीच टिका के प्रति फैले भ्रम को दूर करने के लिए भी अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रही है।

इसी कड़ी में जिला प्रशासन शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों के कमसे कम एक-एक पंचायतों को सबसे पहले शत प्रतिशत टीकाकरण वाला पंचायत बनाने में जुटी हुई है। इस कड़ी में नीमचक बथानी अनुमंडल के चार प्रखंडों में भी तेजी से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया जिलाप्रतिरक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आंकड़े में यह बताया गया कि मोहड़ा प्रखण्ड का सारसु पंचायत शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण वाला नीमचक बथानी अनुमंडल का पहला पंचायत बन चुका है।

वहीं खिजरसराय प्रखण्ड के चिरैली, नीमचक बथानी प्रखण्ड के नैली व अतरी प्रखण्ड के सीढ़ पंचायत को अपने-अपने प्रखण्ड का पहला शत प्रतिशत टीकाकरण वाला पंचायत बनाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है जल्द ही यह सभी पंचायत शत प्रतिशत टीकाकरण वाला पंचायत होगा जिससे कि आसपास के लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास में बढ़ोतरी होगी और जिले को शत प्रतिशत टीकाकरण वाला जिला में अविलम्ब शामिल किया जा सकेगा।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here