KTN: बथानी का ज्ञान विगहा आजादी के 73 साल बाद भी नहीं पहुंची पक्की सड़क - Khizersarai Town News

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

08 July 2021

KTN: बथानी का ज्ञान विगहा आजादी के 73 साल बाद भी नहीं पहुंची पक्की सड़क

निर्माण कार्य से संबंधित बोर्ड

नीमचक बथानी। प्रखण्ड का एक पंचायत है मनियारा और इसी का एक टोला ज्ञान विगहा। नाम सुनते ही लगा होगा कि आह! कितना सुंदर नाम है। पर जितना सुंदर नाम है उतनी ही खराब यहां जाने का इंतेजाम जी हां आजादी के 73 वें बर्ष पूरे होने के बाद भी यहां के ग्रामीण आज तक अपने गांव आते पक्की सड़क नहीं देख पाए हैं। बिहार सरकार के अलग-अलग कई योजनाओं की चर्चा होती है जिसमें बसावट तक पक्की सड़क निर्माण के दावा किया जाता है।

मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में भी हर गली को पक्कीकरण करने की बात की गई है पर हकीकत की इस सब के बाद भी ज्ञान विगहा तक पक्की सड़क नहीं पहुंच पाई है। पिछले साल 2020 में गांव के मुख्य रास्ते पर एक बोर्ड भी लगा दिया गया जिसमें सड़क निर्माण की बात कही गई।

लगभग 700 मीटर लम्बे सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत मार्च 2020 से शुरू कर दिसम्बर 2020 तक खत्म होने की जानकारी दी गई है। लेकिन इस समय अवधि के खत्म हुए 6 महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी अबतक निर्माण कार्य शुरू न होने से ग्रामीण एक बार फिर आक्रोशित है। सड़क निर्माण न होने की वजह से लोगों को कीचड़ से होकर किसी तरह गुजरना पड़ता है।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here