KTN: अलियानी नदी में भी होता गंगा उद्वह योजना का जल भण्डारण तो मोहड़ा में न होती भूगर्भ जल की दिक्कत - नरेंद्र सिंह - Khizersarai Town News

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

02 June 2021

KTN: अलियानी नदी में भी होता गंगा उद्वह योजना का जल भण्डारण तो मोहड़ा में न होती भूगर्भ जल की दिक्कत - नरेंद्र सिंह

 मोहड़ा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा जल उद्वह योजना पर तेजी से काम हो रहा है। इस योजना के तहत मोकामा से गया तक गंगा जल लाने की योजना है। इसके लिए 148 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस योजना में 26 सौ करोड़ रुपये खर्च आएगी। इस योजना को लेकर गया जिला के मोहड़ा प्रखण्ड के तेतर पंचायत में जल भंडारण व ट्रीटमेंट के लिए संयंत्र स्थापित किये जाने को लेकर तेजी से काम चल रहा है। हाल ही में जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह अपने दल-बल के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिए। इसी बीच मोहड़ा प्रखण्ड के ग्रामीण नरेंद्र सिंह ने इस प्रयास को बेहतर बताया साथ ही कहा कि जल भंडारण अलियानी नदी में भी किया जाता तो बिना खर्च के भंडारण हो जाता सिर्फ अलियानी के अंतिम छोर पर चेक डैम बनाना पड़ता। पूरे अतरी मोहड़ा में भूगर्भ की समस्या नही होती। दूसरा भंडारण गेहलौर घाटी और धुश्री घाटी के बीच कहीं होना चाहिए।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here