निरीक्षण के दौरान जिलापदाधिकारी व अन्य |
जिला पदाधिकारी ने अभियंताओं एवं प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि काम तेजी से करावे तथा मॉनसून के पहले आवश्यक रा-मटेरियल का स्टोरेज कर लें ताकि प्रोजेक्ट का काम चलता रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रोजेक्ट का काम रुके नहीं, इसे सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा पाइप लाइन बिछाने की प्रगति की समीक्षा की गई बताया गया कि गया जिले में 42 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने हेतु 31 किलोमीटर भूअर्जन का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष 11 किलोमीटर पर काम चल रहा है।
कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि तेतर पंचायत के स्टोरेज प्लांट में गंगा का जल स्टोरेज किया जाएगा जहां से इसे मानपुर प्रखंड के अबगिला भेजा जाएगा। वर्षा में गंगा का जल स्टोरेज किया जाएगा। तेतर पंचायत में कुल 20 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) वाटर स्टोरेज किया जाएगा, जिसमें से 18.6 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) पानी अबगिल्ला भेजा जाएगा।भविष्य में जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए दूसरे अन्य स्टोरेज पॉइंट को भी चिन्हित करने की तैयारी की जा रही है, जिसका सर्वे किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गिरियक से गंगाजल तेतर पंचायत में लाया जाएगा और यहां स्टोरेज किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि रिजर्वायर (स्टोरेज) का कार्य 40% हो चुका है तथा पंप हाउस का कार्य चल रहा है, होरिजेंटल फिल्टर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। रिजर्वायर्स के साइड पीचिंग का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि माह नवंबर-दिसंबर तक कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार, सहायक समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीमचक बथानी, अंचलाधिकारी नीमचक बथानी, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग सहित अन्य अभियंतागण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment