खिजरसराय। खिजरसराय प्रखंड अन्तर्गत प्रोजेक्ट शिवा कन्या उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन ज़िलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण तथा फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज का सरकारी विद्यालय किसी भी मायने में निजी विद्यालय/पब्लिक स्कूल से कम नहीं है। राज्य सरकार एवं ज़िला प्रशासन, गया द्वारा आने वाली पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा, संस्कार एवं अनुशासन हेतु पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। स्मार्ट क्लास के संचालन से ज़िले के छात्रों एवं शिक्षकों को आने वाले समय मे शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार होंगे।
आज के सरकारी विद्यालयों में विद्यालय भवन से लेकर के शिक्षकों की शिक्षा एवं पढ़ाई लिखाई तथा परीक्षा परिणाम किसी भी मायने में निजी विद्यालय से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले के सरकारी विद्यालय जर्जर भवन में संचालित होते थे तथा शिक्षकों की भी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, परंतु आज का विद्यालय स्मार्ट क्लास के साथ स्मार्ट भवन एवं स्मार्ट शिक्षक के साथ छात्रों को पढ़ाने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र ऑडियो/विसुअल माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही कार्टून/मोडल के माध्यम से हमारे छात्र विषयवस्तु को अच्छी तरह समझ सकेंगे। अब निर्धन छात्रों को भी महंगे निजी स्कूल में पढ़ने का मलाल नहीं रहेगा, क्योंकि अब सरकारी विद्यालय में भी पब्लिक स्कूल से बेहतर सुविधाएं एवं बेहतर शिक्षा मिल रही है।उन्होंने ने कहा कि अब छात्र तथा अभिभावक भी शिक्षा के प्रति जागरूक हो गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी अब आगे बढ़ने हेतु उनकी जिज्ञासा बढ़ गयी है। कम उम्र में भी आगे की शिक्षा को प्राप्त करने हेतु आज के छात्र प्रयास कर रहे हैं। अब ज़िले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा सकेगी।उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास का लाभ छात्रों एवं शिक्षकों को तब ही मिल सकेगा जब शिक्षक एवं छात्र पढ़ाई के प्रति समर्पण भाव रखें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के साथ साथ परम्परगत शिक्षा को भी हमे साथ लेकर चलना है क्योंकि परंपरागत शिक्षा, शिक्षा की रीढ़ है। उन्हें हमे भूलने की गलती नहीं करना चाहिए।
वहीं स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध करने वाली एजेंसी *schooglinc* द्वारा स्मार्ट क्लास की विशेषताओं के बारे में बताया गया कि छात्र ऑडियो/ विजुअल माध्यम से पढ़ाई कैसे कर सकेंगे। शिक्षक तथा नोडल पदाधिकरी कार्यालय में बैठकर भी पढ़ाई की समीक्षा कर सकेंगे। साथ ही छात्रों की उपस्थिति स्मार्ट क्लास प्रारंभ होने के समय ही डिजिटल रूप से प्रदर्शित होगा। उन्होंने कहा कि इसमें केबीसी मोडल को अपनाया गया है, जिससे छात्रों को विशेष लाभ होगा।वहीं ज़िला शिक्षा पदाधिकारी मो० मुस्तफा हुसैन मंसूरी द्वारा आगत अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि ज़िले के 20 स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास का संचालन किये जायेंगे, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित होंगे। भविष्य में ज़िले के सभी उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किए जा सकेंगे।
आगत अथितियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया, साथ कि विद्यालयों के छात्रों के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। उसके बाद ज़िला पदाधिकारी तथा सहायक समाहर्त्ता द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल, नीमचक बथानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, खिजरसराय, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment