अतरी। प्रखंड के चिरियावॉ ग्राम के वार्ड संख्या 10 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के कार्य में मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया गया है, आधे से अधिक घर में नल जल योजना के तहत पानी का एक भी बूंद पानी नहीं पहुंच पा रहा है। नल जल योजना का घरों में कनेक्शन दे दिया गया है जो शोभा का वस्तु बनी हुई है। पूरे वार्ड में जो पाइप लाइन बिछाया गया है, उसकी खुदाई कहि पर भी एक फिट से ज्यादा नही है।
साथ ही जो राइजिंग पाइप बिछाया गया है, उसकी क्वालिटी बिल्कुल निम्न स्तर की है। पूर्ण रूप से सरकारी पैसो का दुरुपयोग किया गया है। इस कार्य मे कनीय अभियंता पंचायत सेवक वार्ड सदस्य वार्ड सचिव की आपसी तालमेल से गुणवत्तापूर्ण कार्य न कराकर सरकारी पैसो का आपस मे बंदरबाट किया गया है। जिससे ग्रामीणों की नजर में सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की गई है, इस अनिमियता में संलिप्त अधिकारियों एव जनप्रतिनिधियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी अतरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी को भी सूचित किया गया है। जिनके द्वारा स्वयं स्थल पर जाकर जाँच कर सत्यता की पुष्टि की गई है, मगर अभी तक कोई करवाई नहीं हुई। चिरियावॉ ग्राम के लोगों को पीने के पानी के लिए कुॅए का गंदा पानी पर निर्भर रहना पड़ता है। वरीय अधिकारियों से अनुरोध है कि इस पर उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment