KTN: नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार दम तोड़ रहा है - Khizersarai Town News

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

03 July 2020

KTN: नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार दम तोड़ रहा है

खिजरसराय। नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार दम तोड़ रहा है।


इस योजना अंतर्गत बने भवन जर्जर होकर अपनी बदहाली और निर्माण में गुणवत्ता की कमी होने की गवाही चीख-चीख कर दे रही हैं।


वही सरकार के स्तर पर भी यह योजना इसीलिए चलाई गई कि हर पंचायत में हाई टेक पंचायत सरकार भवन बनाने के नाम पर बंदरबांट हो सके। यदि ऐसा नहीं होता तो आज सभी पंचायत सरकार भवन में कार्य हो रहा होता। पचास लाख रुपये से बना एक पंचायत सरकार भवन की टाइल्स नहीं उखड़ रही होती, भवन में लगे ताले में जंग नहीं लगी होती।


हम बात कर रहे हैं खिजरसराय प्रखण्ड के जमुआवां पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन का। आपकी सरकार, आपके द्वारा योजना अंतर्गत लगभग 50 लाख रुपये से भवन बनकर तैयार हुआ भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने रिमोट दबा कर की थी। लोगों में उम्मीद जगा था अब लोगों को सरकारी कार्यों के लिए प्रखण्ड कार्यालय नहीं जाना होगा, पंचायत प्रतिनिधियों के घर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।


क्योंकि इस पंचायत सरकार भवन में पंचायत प्रतिनिधियों सहित पंचायत स्तर के पदाधिकारियों की बैठने का इन्तेजाम होना था। RTPS काउंटर में खोले जाने थे। जिससे कि विभिन्न प्रमाण पत्र के लिए प्रखण्ड कार्यालय नहीं जाना पड़ता। पर आज यही भवन लोगों को चिढ़ा रहा है। टाइल्स उखड़ने लगें है। दरवाजे को जंग खाने लगा है। छत भी टूटना शुरू हो गया है। भवन के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आए हैं। पंचायत वासियों के सपने धरे रह गए। कोमेबेस यह स्तिथि पूरे प्रखण्ड के नवनिर्वाचित पंचायत सरकार भवन की ही नहीं बल्कि गया और पूरे बिहार के लगभग पंचायत सरकार भवन का यही हाल है।


अब सवाल है कि अगर सुविधा देनी ही नहीं थी तो करोड़ो रूपये खर्च क्यों हुए यदि लोगों को सुविधा देना था तो 10 बर्षों में भी  शुरू क्यों नहीं हुई?

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here