KTN: किसान और किसान सलाहकार की ऑडियो वायरल, कृषि अनुदान में घुस लेकर हेराफेरी का आरोप - Khizersarai Town News

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

14 May 2020

KTN: किसान और किसान सलाहकार की ऑडियो वायरल, कृषि अनुदान में घुस लेकर हेराफेरी का आरोप




अतरी। प्रखंड के टेटुआ पंचायत के किसान सलाहकार और एक किसान की ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। किसान यह कहते हुए किसान सलाहकार से बात कर रहा है कि उसके गांव में वास्तविक किसानों को सरकारी अनुदान से वंचित कर दिया गया है वहीं किसी और जमीन के लिए अनुदान की राशि किसी दूसरे को गैर रैयत किसान यानी कि बटाईदार किसान बनाकर दि गई गई। बातचीत कर रहा किसान अपने पत्नी के खेती के लिए मील ने वाली अनुदान भी किसी और को बटाईदार बनाकर दिए जाने का आरोप लगा रहा है वहीं किसान सलाहकार इसके लिए वार्ड सदस्य तो कभी साइबर कैफे वाले की गलती बताने में लगे है उनका कहना है कि वार्ड सदस्य के प्रतिवेदन पर ही काम हुआ और साइबर कैफे वाले फॉर्म भरे पूरी ऑडियो करीब 20 मिनट की है। पर बातचीत के दौरान कई बार अश्लीलता भरे शब्दों का इस्तेमाल की गई है इस वजह से भी कुछ ऑडियो का हिस्सा ही हम यहां दे रहे हैं। किसान का आरोप है कि कृषि सलाहकार द्वारा पैसे लेकर ऐसे आवेदन को।स्वीकृति की गई जिससे मूल किसान लाभ से वंचित रह गए जबकि उस खेत का लाभ अन्य लोग बटाईदार बनकर ले लिया जबकि वे लोग खेती भी नहीं करते। बातचीत में यह भी स्पष्ट हो जा रहा है कि किसान सलाहकार की भूमिका संदिग्ध है क्योंकि वे अलगे बार से सब ठीक हो जाने की बात कह रहे हैं।वहीं किसान इस मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों और जिलापदधिकारी से करने की बात कह रहे हैं। किसान सलाहकार टेटुआ पंचायत के मनोज वहीं किसान चिरिआवां के निर्भय सिंह बताये जा रहे है। ऑडियो में दोनों का परिचय साफ सुना जा सकता है।
Khizersarai Town News इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता पर इस ऑडियो से यह साफ जाहिर है कि कृषि अनुदान की राशि के बंदरबांट का खेल शातिरने तरीके से जारी है।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here