बिहार सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा जारी पत्र की कॉपी |
KTN: बिहार पंचायत राज विभाग द्वारा कोरोना महामारी के प्रबंधन के लिए पंचम राज्य वित्त आयोग की राशि खर्च करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दी गई है। विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया है कि प्रत्येक परिवार को चार मास्क व एक साबुन दी जाय। इसके लिए 100 रुपये की राशि प्रति परिवार तय की गई है।
साथ ही मास्क व साबुन के रेट भी तय किये गए हैं जिसमे यह कहा गया है कि प्रति मास्क की कीमत 20 रुपये से अधिक नहीं होगी वही साबुन 20 रुपये से कम का नहीं दिया जाएगा।
पत्र में यह भी कहा गया है मास्क खादी भंडार या जीविका से खरीदी जाय और नहीं उपलब्ध होने पर पंचायत प्रतिनिधि स्थानिये स्तर पर तैयार कराएंगे, साबुन की खरीदारी स्थानीय बाजार से की जाएगी। हर परिवार तक मास्क व साबुन देने की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्यों पर रहेगी। वहीं खरीदारी का जिम्मा पंचायत को होगा। इस योजना की जानकारी परिवारों तक पहुंचे इसके लिए लाउडस्पीकर से तीन दिनों तक प्रचार भी करवाने का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment