खिजरसराय। खिजरसराय थाना इलाके के पण्डितबीघा गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में पिता पुत्र को राइफल के बट से मारने और हत्या का प्रयास करने की घटना सामने आई है। पीड़ित अरुण यादव ने बताया कि अइमा पंचायत के मुखिया वंदना देवी के भतीजे रंजन यादव ने गांव के ही आठ लोगो के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। उसने बताया कि गांव के ही एक जमीन को लेकर कई दिनों से हल्का फुल्का विवाद चल रहा था। गुरुवार की दोपहर में अचानक मुझपर हमला कर दिया और लाठी, डंडे,रड और राइफल के बट से मारने लगे। पास में खड़े रहे मेरे पिता नरेश यादव को भी अपराधियों ने नही बक्शा और उनपर भी हमला कर दिया।
मारपीट में जब हम बेहोश हो गए तो सभी अपराधी भाग खड़े हुए। इसकी जानकारी खिजरसराय थानाध्यक्ष को दी और इलाज के लिए दोनों पिता पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनो के सर फ़टे होने के कारण गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल रेफर कर दिया। पीड़ित अरुण यादव ने अपने गांव के ही रंजन यादव,रामाशीष यादव,सत्येंद्र यादव,बबन यादव,महेश यादव,गणेश यादव,विद्यानंद यादव,संजय यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। खिजरसराय थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों को बख्शा नही जाएगा।
रिपोर्ट- एस शंकर
No comments:
Post a Comment