|
अनुमंडल मुख्यालय खिजरसराय में अनुमंडल पदाधिकारी व खिजरसराय BDO के साथ बैठक करते जिला पदाधिकारी
|
खिजरसराय। जिलाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा अनुमंडल कार्यालय नीमचक बथानी में नए राशन कार्ड के लिए किए जा रहे डाटा एंट्री कार्य का जायजा लिया गया। बिहार सरकार के निर्देशानुसार पूर्व में आरटीपीएस काउंटर पर जो आवेदन प्राप्त थे, उन आवेदनों की समीक्षा के उपरांत पात्र लाभुक के श्रेणी में जो भी आवेदक नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिए गए हैं, उनका राशन कार्ड बनाया जाना है। नए राशन कार्ड बनाने का कार्य प्रत्येक अनुमंडल में कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह के द्वारा नीमचक बथानी अनुमंडल कार्यालय में नए राशन कार्ड बनाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा किए जा रहे डाटा एंट्री के कार्य का निरीक्षण किया गया।
|
राशन कार्ड के लिए हो रहे डाटा एंट्री का निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी
|
राशन कार्ड के लिए कार्यपालक सहायक द्वारा किए जा रहे डाटा एंट्री को जिलाधिकारी ने रुक कर उसके एंट्री प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे हुए कार्यपालक सहायकों की संख्या तथा एक कार्यपालक सहायक द्वारा प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं नए राशन कार्ड के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की। अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 25 कार्यपालक सहायक नए राशन कार्ड के डाटा एंट्री में लगे हुए हैं। खाद्य श्रेणी के सभी राशन कार्ड होल्डर का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने तथा दो शिफ्ट में कार्य करवाने के निदेश दिए, ताकि जल्द से जल्द वांछित राशन कार्ड लाभुकों को निर्गत किया जा सके। इसी क्रम में एएसडीओ नीमचक बथानी धर्मेंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पूछने पर बताया गया कि उन्हें राशन वितरण की निगरानी एवं बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण का जिम्मा दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इन सभी बातों को एएसडीओ से पूछने पर वह ना ही बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण किए और ना ही आज खाद्यान्न वितरण का निगरानी किया। जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि पदाधिकारी को कोई छुट्टी नहीं होती है। आपको प्रत्येक दिन कार्यालय में रहना होगा। जिलाधिकारी ने एएसडीओ नीमचक बथानी से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध रखने का निर्देश दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी को निर्देश दिया कि यदि आपके द्वारा दिए गए आदेश का पालन नहीं करते हैं तो अविलंब सूचित करें। इस तरह की आपदा में किसी पदाधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
No comments:
Post a Comment