खिजरसराय तालाब के पास भीड़ का नजारा |
खिजरसराय। खिजरसराय में लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन को लेकर नागरिक जागरूकता की कमी शनिवार को भी दिखी। जब सब्जी लेने के लिए दर्जनों लोग एक साथ भीड़ में पहुंचे। यहां पर सामाजिक दूरी के सरकार के नियमों व प्रशासन की तमाम सख्ती को लोग अपनी कार्यशैली में नहीं उतार पाए हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे व सामुदायिक प्रसार से बेपरवाह लोग सब्जी के लिए आपाधापी करते दिखे। इसके वजह से दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों की जिंदगी भी दांव पर लग रही है। हालांकि प्रशासन ने इस मुद्दे को हल करने के लिए कुछ कदम भी उठाएं है। सब्जी मंडी को अस्थायी तौरपर दूसरी जगह स्थानांतरित कर दी गई है।
खिजरसराय तालाब के पास सब्जी मंडी शिफ्ट होने के बाद भीड़ |
खिजरसराय में सब्जी मंडी अस्थायी तौर पर तालाब पर लगेगी
समाजिक दूरी के नियमों को पालन करने को लेकर प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए सब्जी मंडी को शिवलापर तलाब के पास स्थानांतरित कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले खिजरसराय सब्जी मंडी एक पतली गली में लगती थी। जहां समाजिक दूरी को लागू कर पाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद सब्जी मंडी स्थानांतरित की गई। लेकिन यहां भी हालात नहीं सुधरे। जबकि यहां पर्याप्त जगह है। जिसमें समाजिक दूरी के नियमों का बेहद आसानी से अनुसरण किया जा सकता है।
रिपोर्ट- एस शंकर
No comments:
Post a Comment