KTN: एसडीओ ने जब वतनपरस्ती का गीत गाकर लोगों को कोरोना से किया आगाह - Khizersarai Town News

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

29 March 2020

KTN: एसडीओ ने जब वतनपरस्ती का गीत गाकर लोगों को कोरोना से किया आगाह



खिजरसराय। कोरोना को लेकर सभी अपने अपने स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। निमचकबथानी एसडीओ मनोज कुमार ने भी वतनपरस्ती के गीत गाकर लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दी है। शुक्रवार देर रात उन्होंने 'जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारो, खो रहा चैनों अमन, मुश्किलों में है वतन, कोरोना का है कहर इससे अपने को बचा लो यारो। उन्होंने अपने इस वीडियो को स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर लोगों से एक बार फिर घरों में रहने की अपील की। उनकी इस पहल की जहां स्थानीय लोग प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनसे स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने की अपील की है। सीपीआई नेता सीताराम यादव ने कहा कि ऐसे दर्जनों गांव में लोगों के पास राशन नहीं है। एसडीओ को वितरण प्रणाली को ठीक कर इन गरीबों की मदद करनी चाहिए।

रिपोर्ट- एस शंकर

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here