गया। वैश्विक महामारी Covid 19 नोवेल कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के दौरान घर से बेघर हुए तथा अन्य जिलों के फंसे हुए या बेसहारा मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों के सहायतार्थ यदि कोई इच्छुक व्यक्ति खाद्यान्न देकर सहायता करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं।
खाद्यान्न के पैकेट पांच पांच किलोग्राम के होने चाहिए जिनमें चावल, दाल, आलू एवं नमक पैक हो और यह कम से कम 10 पैकेट होनी चाहिए। इच्छुक व्यक्ति जिला नियंत्रण कक्ष, गया के दूरभाष संख्या 0631 2222 253 पर कॉल कर सूचित सकते हैं, उन्हें समय एवं स्थान की जानकारी देनी होगी ताकि जिला प्रशासन द्वारा उनके सामग्री को एकत्रित किया जा सके।
No comments:
Post a Comment