KTN: हेमारा में महादलित टोले में नाली न होने से लोगों को हो रही परेशानी - Khizersarai Town News

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

31 May 2021

KTN: हेमारा में महादलित टोले में नाली न होने से लोगों को हो रही परेशानी


खिजरसराय। प्रखण्ड के हेमारा पंचायत के महादलित टोला वार्ड संख्या 8 में नाली के निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल जमाव केकारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। इधर यास तूफान के दौरान हुई बारिस के बाद लोगों को जो मुश्किल का सामना करना पड़ा उसे देखते हुए लोग आने वाले मॉनसून के दौरान होने में जल जमाव की कल्पना कर बेचैन हो रहे हैं।


 ग्रामीणों को माने तो उन्होंने फरवरी में नाली निर्माण की मांग से संबंधित आवेदन प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को वार्ड सदस्य के माध्यम से दिया गया है। जिसमे स्थानीय मुखिया व वार्ड सदस्य का भी हस्ताक्षर है यानी यह कहें कि हेमारा पंचायत की मुखिया कंचन देवी, वार्ड नंबर 8 की सदस्या मंजू देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लगभग एक हजार फीट नाली के निर्माण की मांग प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी की है पर कई महीने बीत जाने के बाद भी अबतक नाली निर्माण कार्य शुरू न हुआ है। लॉकडौन के दौरान बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार भी मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराने की बात कहते देखे गए ऐसे भी यदि इस दौरान नाली निर्माण कार्य शुरू होता तो दर्जन भर लोगों को रोजगार भी मुहैया होता और साथ ही ग्रामीणों को नाली की समस्या से निजात भी मिल जाती।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here