KTN: एनआईए के हत्थे चढ़ा हथियार तस्करी का किंगपिन राजीव रंजन उर्फ चुन्नू सिंह, मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत का मुखिया है चुन्नू - Khizersarai Town News

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

09 December 2020

KTN: एनआईए के हत्थे चढ़ा हथियार तस्करी का किंगपिन राजीव रंजन उर्फ चुन्नू सिंह, मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत का मुखिया है चुन्नू

राजीव रंजन उर्फ चुन्नू सिंह (फाइल फोटो)
राजीव रंजन उर्फ चुन्नू सिंह (फाइल फोटो)

अतरी। एनआईए (NIA) यानी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने गया से हथियार की तस्करी के आरोप में राजीव रंजन उर्फ चुन्नू सिंह को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अऩुसार राजीव रंजन सिंह मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत का मुखिया है और उसका यह घर अतरी थाना क्षेत्र में पड़ता है. एनआईए की टीम ने उसे गया शहर के मगध कॉलोनी स्थित अपने आवास से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एनआईए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है. इसमें राजीव रंजन की गिरफ्तारी आरसी 31/2008/NIA/DLI में करने की बात कही गयी है. राजीव रंजन सिंह पर मध्य प्रदेश के जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से हथियार के पार्ट्स की चोरी करने और उसके बाद चोरी के पार्ट से हथियार बनाने का काम करता था. हथियार की चोरी के गिरोह में वह किंगपिन का काम करता था.

एनआईए की टीम राजीव रंजन से पुछताछ कर रही है. तेतर पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सिंह की गिरफ्तारी मुगेंर में बरामद एके राइफल सीरिज मामले में भी हो चुकी है. उसे मुगेंर के मुफस्सिल थाना में 7 सितंबर 2018 को दर्ज 323/2018 केस में 15 अक्टूबर 2018 को गिरफ्तार किया गया था. यह केस रिजवान बेगम के घर से तीन एके-47 के बराद होने के बाद किया गया था. इसकी शुरूआती जांच मुगेंर पुलिस कर रही थी और बाद में यह केस ट्रांसफर होने के बाद एनआईए ने भी अपने स्तर से मामला दर्ज किया था. उस मामले में गिरफ्तारी के बाद राजीव रंजन तत्काल बेल पर था और अब एनआईए की टीम ने जबलपुर आयुध फैक्ट्री से हथियार के पार्ट्स की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.

मुगेंर के आस-पास चलता था हथियार का कारोबार

अपनी जांच में एनआई ने पाया कि सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपार्टमेंट से पूर्व सैन्य अधिकारियों की मदद से एके सीरिज की प्रतिबंधित हथियार की चोरी करके हथियार तस्कर के हाथों बेचा जा रहा है. ये हथियार तस्कर का गिरोह मुगेंर एवं आस पास के इलाकों में सक्रिय था. इन तस्करों को प्रतिबंधित हथियार एके-47 को नक्सली संगठन और आपराधिक गिरोह तक मोटी रकम लेकर पहुंचाये जाते थे, जिसका उपयोग नक्सली और आपराधिक संगठन सुरक्षबलों के खिलाफ करते थे.

इस मामले में एनआईए ने 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर रखी है. मुफस्सिल थाना में मिली तीन एके-47 के बाद एनआईए की टीम ने कई अन्य ठिकानों पर छापामारी की थी, जिसमें मुफस्सिल एवं जमालपुर समेत अन्य थाना क्षेत्र से 22 हथियार बरामद किया था और कई अन्य केस भी दर्ज किये थे. उस दौरान एजेंसी को 60 से 80 एके 47 हथियार के तस्करी की जानकारी मिली थी. मुगेंर में दर्ज केस के आरोपी के बारे में विशेष तफ्तीश में गया के तेतर पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सिंह पर जबलपुर के आयुध फैक्ट्री से हथियार को चोरी के मामले को गिरोह में किंगपीन के रूप में काम कर रहा था. इसलिए उसे फिर से गिरफ्तार किया गया है. 2018 में मुगेंर से एके-47 की बरामदगी का मामला पूरे देश में सुर्खियां में था. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी इसके लेकर काफी चौकस थी.

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here