खिजरसराय। नक्सली अभियान के खिलाफ रविवार का दिन महत्वपूर्ण साबित हुआ। विशेष कार्यबल व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच एमसीसी सदस्यों को खिजरसराय के सिसवर से गिरफ्तार किया गया है। एमसीसी नक्सलियों की गिरफ्तारी उस समय की गई जब वे हथियार के साथ अपराध की वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे। पकड़े गए नक्सलियों के पास से पुलिस ने गोमिया निर्मित 125 ग्राम के 25 पीस इंडियन एक्सप्लोसिव गोमिया बरामद किया है। देर शाम तक पुलिस इन लोगों से पूछताछ की है। पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्रवाई दिन के एक बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पांच की संख्या में रहे नक्सली जहानाबाद के एरिया कमांडर अनिल यादव के कहने पर हुलासगंज थाना के उदेरास्थान की ओर जाने के लिए एकत्र हुए थे। इनका उद्देश्य विधान सभा चुनाव के समय अशांति फैला कर माहौल खराब करना था। पकड़े गए नक्सलियों में से एक रामजीवन शर्मा सिसवर में 2005 में हुए चंद्रिका सिंह हत्याकांड में शामिल था। पकड़े गए नक्सलियों में उपेंद्र प्रसाद सेरथुआ खुर्द नालन्दा, रामजीवन शर्मा सिसवर गया, अनिल यादव भगवानपुर, रामपुर जहानाबाद, बैद्यनाथ यादव रसलपुर नालंदा व जितेंद्र कुमार हाजीपुर चन्द्रनटई नालंदा के हैं। एमसीसी के स्थानीय प्रमुख प्रदुम्न शर्मा के कहने पर जितेंद्र कुमार तीन माह पूर्व खिजरसराय के ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूल कर चुका है।
रिपोर्ट- एस शंकर
No comments:
Post a Comment