गंगा उद्भव योजना के तहत मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत में निर्माणाधीन डैम का किया गया निरीक्षण, डैम क्षेत्र के चारों ओर अस्थायी झंडा लगावें
डैम निर्माण कार्य मे कार्यरत सभी श्रमिकों को मास्क का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी के साथ कार्य करने का निदेश
मोहड़ा। गया ज़िला के मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत में गंगा उद्भव योजना के तहत गंगा का जल को संग्रहित कर गया ज़िला के लिए पीने के पानी उपलब्ध कराने की परियोजना स्थल का निरीक्षण आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री असंगबा चुबा आओ एवं पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र श्री राकेश राठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जल संसाधन विभाग के अभियन्ताओं द्वारा बताया गया कि यहां पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा, जिसके माध्यम से गंगा जल को यहां संग्रहित एवं भंडारित किया जाएगा ताकि गया ज़िला के वैसे क्षेत्र जहां पीने के पानी की कठिनाई होती है, जल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि इसकी क्षमता 22 मिलियन क्यूबिक मीटर है। बताया गया कि पाइप लाइन के माध्यम से यहां से गया ज़िला के लिए जल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस डैम का क्षेत्र 1300 मीटर तथा गहराई 32 मीटर होगा।
आयुक्त ने इस परियोजना से संबंधित आवश्यक विचार विमर्श जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से किया। साथ ही निदेश दिया कि इस परियोजना में कार्यरत सभी श्रमिकों को कोविड 19 के मद्देनजर मास्क उपलब्ध कराते हुए सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाए।
आयुक्त ने परियोजना क्षेत्र के संबंधित भूमि के चारों ओर झंडा लगाने को कहा ताकि क्षेत्र को चिन्हित किया जा सके।
इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment