KTN: गया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र व शिक्षक को मंगल व चन्द्रमा के अध्ययन के लिए सहभागिता प्रमाणपत्र - Khizersarai Town News

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

30 July 2020

KTN: गया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र व शिक्षक को मंगल व चन्द्रमा के अध्ययन के लिए सहभागिता प्रमाणपत्र


खिजरसराय। गया इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक डॉ० विक्रम कुमार, छात्रा चंद्रमणि कुमारी व छात्र आदर्श कुमार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन के द्वारा ग्रहीय भूविज्ञान का पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पाठ्यक्रम के तहत चन्द्रमा व मंगल ग्रह के अध्ययन की विषय वस्तु शामिल था। पाठ्यक्रम का आयोजन भारतीय सुदूर संवेदन संसथान के द्वारा 08 जून से 12 जून के दौरान किया गया था। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के छात्र विवेक कुमार तृतीय वर्ष के छात्र, गया कॉलेज ऑफ़, गया ने सफलतापूर्वक छह सप्ताह का ऑनलाइन प्रशिक्षण पूरा कर लिया है 15 जून, 2020 से 27 जुलाई, 2020 तक पायथन के साथ प्रोग्रामिंग प्रशिक्षण में शामिल था। श्री विवेक ने अंतिम मूल्यांकन में 100% अंक प्राप्त किए।प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने डॉ० विक्रम कुमार एवं छात्रा चंद्रमणि कुमारी, छात्र आदर्श कुमार को बधाई देते हुए यह बताया कि जीवन जीने के लिए भौतिक साधनों की आवश्यकता है, पर भाव की शुद्धता और पवित्रता भी जरूरी है।

रिपोर्ट- एस शंकर

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here