KTN: डीएम ने शौचालय का किया उद्घाटन, महकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन डॉक्टर वेतन पर रोक - Khizersarai Town News

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

30 July 2020

KTN: डीएम ने शौचालय का किया उद्घाटन, महकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन डॉक्टर वेतन पर रोक



खिजरसराय। डीएम अभिषेक सिंह ने बुधवार को बाना भुइटोली में 22 महादलित परिवारों के लिए 5 सीटर सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। शौचालय में 2 पुरुष टॉयलेट, 2 महिला टॉयलेट एवं एक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए टॉयलेट का निर्माण किया गया है। देख रेख की जिम्मेदारी पांच सदस्यीय निगरानी समिति को चाबी देकर सौंपा। सामुदायिक शौचालय के समीप वृक्षारोपण भी किया।


अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण

इसके उपरांत डीएम अभिषेक सिंह ने अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया।उपस्थिति पंजी के अनुसार अल्टरनेट तिथि में उपस्थित कर्मियों के बारे में जानकारी लिया। उपस्थिति पंजी में दो कर्मी रविकांत कुमार कार्यपालक सहायक एवं मोहम्मद वसीम कार्यपालक सहायक बिना आवेदन के अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक सहायक के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की। उन्होंने एसडीओ मनोज कुमार से नीमचक बथानी से अनुमंडल में कितने राशन कार्ड स्वीकृत हुए, प्लांटेशन के प्रगति, आंगनबाड़ी भवन के निर्माण कार्य प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कितने लाभार्थियों को अंतिम किस्त की राशि प्रदान की गई, राशन कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन, सात निश्चय योजना अंतर्गत नाली गली, हर घर नल का जल, पंचायत सरकार भवन से संबंधित एक-एक बिंदु पर विस्तृत जानकारी लिया।

महकार के तीन डॉक्टर के वेतन पर रोक

डीएम ने महकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया। उन्होंने द्वितीय तल्ले पर कोविड 19 के मरीजो के लिये बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। आइसोलेशन वार्ड में चार मरीज भर्ती थे।


उन्होंने कोरोना के मरीजों से उनके स्वास्थ की जानकारी ली। मरीजों को दूध एवं फल नही दिया जा रहा है। शौचालय एवं परिसर की साफ-सफाई भी नहीं की जाती है। क्लर्क मिथिलेश कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया। पीपीई किट उपलब्ध होने के बाद भी मरीजों की नियमित स्वास्थ्य जांच नहीं मिलने की शिकायत पर डीएम ने डॉ राजेश कुमार, डॉ विकास भास्कर एवं डॉक्टर कृष्ण मोहन से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनका वेतन बंद रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी डॉक्टर को प्रतिदिन सभी मरीजों की जांच करने का निर्देश दिया।


स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सक को आज से ही रैपिड एंटीजन कीट द्वारा टेस्टिंग प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी सिंप्टोमेटिक व्यक्ति का जांच रैपिड एंटीजन कीट से होता है और उसका जांच रिपोर्ट नेगेटिव आता है तो वैसे मरीजो का दुबारा जांच ट्रू-नेट किट से किया जाए। कंटेनमेंट जोन वाले व्यक्तियों का कांटेक्ट ट्रेसिंग शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट- एस शंकर

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here