खिजरसराय। थाना क्षेत्र के सरैया बधार में शनिवार को शाम छह बजे एक ईंट भट्ठे के पास झाड़ियों में युवक का फेंका हुआ शव मिला। शव की पहचान उतरावां के 25 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र तरुण शर्मा के रूप में की गई। यह खबर तेजी के साथ फैला। जिसके बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस भी तुरन्त मौके पर पहुंच गई। लोगों ने शव को उठाने से मना कर मौके पर एसएसपी व डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाकर जांच की मांग करने लगे।
इस मामले को लेकर दो गांवों के बीच तनाव की स्थिति भी कायम हो गई। युवक सुबह दस बजे से गायब था। वह अपने गांव में ही किराने की दुकान चलाता था। ग्रामीणों के अनुसार अंतिम बार वह पड़ोस के गांव पंडित बिगहा के एक युवक के साथ देखा गया था। तनाव को भांपते हुए डीएसपी विनय शर्मा, एसडीओ मनोज कुमार के अलावे अतरी, खिजरसराय व बुनियादगंज पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है।
रात दस बजे के करीब डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। खबर लिखे जाने तक शव पड़ा हुआ है। लोग वहां पर हंगामा कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी तनाव को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद है।
रिपोर्ट- एस शंकर
No comments:
Post a Comment