खिजरसराय। बाजार की हालत खराब होते जा रहा है पुलिस की गाड़ी आने पर खबर हो जाती है और फिर सब सतर्क हो जातें है। हालात ये है कि बाजार के कपड़ा दुकान और मनिहारी में ताला नही लगा हुआ होता है शटर गिरा होता है और दुकानदार दुकान के पास ही अगल बगल बैठे होतें है। ग्राहक आया नजर से नजर मिली और फिर दुकानदार और ग्राहक अंदर फिर बिक्री चालू। पुरानी बाजार में तो बर्तन और जेवर दुकान और मनिहारी दुकान तो खुलेआम खुले हुआ है। पुरानी बाजार डोमन साव के मोड़ से अंदर अरविंद डेकोरेशन के घर तक की बात निराली है पूरी आजादी। पुलिस उनको टारगेट करे जिनके शटर में ताला न लगा हुआ है और आस पास सड़क पर है। अब तो गाड़ी देख दुकानदार गली में घुस जातें है या तो शटर के अंदर। टाईगर को रणनीति बदलनी पड़ेगी। 4 के जगह 2 चक्का वाला वाहन का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
खिजरसराय। बाजार की हालत खराब होते जा रहा है पुलिस की गाड़ी आने पर खबर हो जाती है और फिर सब सतर्क हो जातें है। हालात ये है कि बाजार के कपड़ा दुकान और मनिहारी में ताला नही लगा हुआ होता है शटर गिरा होता है और दुकानदार दुकान के पास ही अगल बगल बैठे होतें है। ग्राहक आया नजर से नजर मिली और फिर दुकानदार और ग्राहक अंदर फिर बिक्री चालू। पुरानी बाजार में तो बर्तन और जेवर दुकान और मनिहारी दुकान तो खुलेआम खुले हुआ है। पुरानी बाजार डोमन साव के मोड़ से अंदर अरविंद डेकोरेशन के घर तक की बात निराली है पूरी आजादी। पुलिस उनको टारगेट करे जिनके शटर में ताला न लगा हुआ है और आस पास सड़क पर है। अब तो गाड़ी देख दुकानदार गली में घुस जातें है या तो शटर के अंदर। टाईगर को रणनीति बदलनी पड़ेगी। 4 के जगह 2 चक्का वाला वाहन का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
2 comments:
Nice tips
Truth hai
Post a Comment