बधार में झूल रहा है 11 हजार वोल्ट का बिजली की तार |
खिजरसराय। प्रखण्ड के बकथर गांव में 11 हजार वोल्ट बिजली का तार मजह 8 फिट से भी कम ऊँचाई पर झूल रहा है,जमीन से इतनी कम ऊँचाई से गुजर रहा बिजली का तार एक बड़े हादसा का कारण बन सकता है, तेतारपुर-डेमा रोड से बकथर जाने वाला 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार 8 फिट से भी कम ऊँचाई से होकर गुजर रहा है जो आम लोग के लिए सिर दर्द बना हुआ है खेतों में रबी फसल की कटाई चल रही है,ऊपर से तेज हवा और गर्मी की वजह से तार को और नीचे आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता वहीं किसानों द्वारा गेहूं के बोझे की ढुलाई भी खेतों से सर पर रख कर की जाती है ऐसे में यदि कोई गलती से झुलते तार की ओर से होकर गुजरता है तो बड़ा हादसा हो सकता है।
No comments:
Post a Comment