खिजरसराय। कोरोना लॉकडाउन को लेकर आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के लिए एसडीओ से अनुमति लेनी होगी। विशेषकर राशन, कृषि विपन्न कार्यक्रम से जुड़े वाहनों के साथ आपातकालीन सेवाओं के लिए भी एसडीओ स्तर से वाहन अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। जिसके बाद एक निर्धारित अवधि के लिए वहां से अनुमति दी जाएगी। एसडीओ स्तर से शुक्रवार को ऐसे दर्जनों वाहनों को अनुमति प्रदान की गई। जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं। फिलहाल पांच दिनों के लिए वाहनों को अनुमति प्रदान की जा रही है। जिसे आवश्यक्ता अनुसार विस्तरित किया जा सकेगा। इसके लिए वाहन मालिकों को वाहन स्वामित्त्व प्रमाणपत्र के अलावे ड्राइवर लाइसेंस व एसडीओ को एक लिखित आवेदन देना होगा। जिसके बाद उनकी ओर से तत्काल अनुमति जारी करी जा सकती है।
रिपोर्ट- एस शंकर
No comments:
Post a Comment