खिजरसराय। कोरोना कोविड 19 से पूरा विश्व त्रस्त है,महामारी का रूप ले चुका यह रोग हजारो जान ले चुका है इसी बीच बिहार के गया जिला के खिजरसराय प्रखण्ड जो निमचक बथानी अनुमण्डल का मुख्यालय भी है वहां के प्रशासन अनुमण्डल पदाधिकारी, खिजरसराय प्रखंड के प्रखण्ड, खिजरसराय थाना प्रभारी की ओर से अपील करते हुए कोरोना संबंधित गीत तेजी से वायरल हो रहा है।
बेलागंज प्रखण्ड के पनारी निवासी लोककलाकार परमानंद द्वारा गाया गया है इस गीत में वे लोगों से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को मानने की अपील कर रहें हैं वहीं उन्होंने स्थानिये प्रशासन की अपील मानने, कोरोना से सुरक्षा को लेकर सरकारी निर्देश को पालन करने का आह्वान कर रहें हैं। उन्होंने कोरोना को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी पर लोगों के विश्वास का बखान अपने गीत में करते हुए उन्होंने कहा है कि इस जंग में एक योद्धा के रूप में सेनापति बने अनुमण्डल पदाधिकारी ही इज्जत बचाये रख सकते हैं।
बेलागंज प्रखण्ड के पनारी निवासी लोककलाकार परमानंद द्वारा गाया गया है इस गीत में वे लोगों से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को मानने की अपील कर रहें हैं वहीं उन्होंने स्थानिये प्रशासन की अपील मानने, कोरोना से सुरक्षा को लेकर सरकारी निर्देश को पालन करने का आह्वान कर रहें हैं। उन्होंने कोरोना को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी पर लोगों के विश्वास का बखान अपने गीत में करते हुए उन्होंने कहा है कि इस जंग में एक योद्धा के रूप में सेनापति बने अनुमण्डल पदाधिकारी ही इज्जत बचाये रख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment