बकथर जनार्दन यादव का धराशायी घर |
खिजरसराय। यास तूफान का असर खिजरसराय में भी देखने को मिला रहा है पिछले तीन दिनों से हो रही बारिस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रखण्ड के कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कच्चे मकान के दीवार बारिस की वजह से धराशायी हो जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बकथर निवासी जनार्दन यादव के मिट्टी के घर के कई दीवार भरभरा कर गिर गया जिससे जान-माल की नुकसान तो नहीं हुआ पर घर में रखा सभी सामना भींग गया और उन्हें तत्काल दूसरे के घर में शरण लेना पड़ा। वहीँ इस्लाइपुर निवासी कृष्णदेव सिंह के घर भी क्षतिग्रस्त हो जाने से उन्हें सर छुपाने के लिए घर में जगह ढूंढना पड़ रहा है। उधर वसन विगहा निवासी सेनापति दांगी का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
इस्माइलपुर निवासी कृष्णदेव सिंह और ऊपर उनका क्षतिग्रस्त घर |
डॉ प्रभात कुमार के क्लीनिक के पीछे गड्ढे |
प्रखण्ड के विभिन्न हिस्सों में जल जमाव व कच्ची नाली-गली भी लोगों को बरसात पूर्व हुए बारिस ने ससंकित कर दिया है। खिजरसराय बाजार डॉ प्रभात कुमार के क्लीनिक के पीछे वाले गड्ढे जिसमें पहले से ही जल जमाव होता है उसकी सडांध और बारिस के बाद निकल रहे सांप से भी लोग डर हुए हैं। वहीं कई गांव में जल निकासी का प्रबंध न होने से लोगों को आने वाले बरसात में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।वहीं कच्ची गालियां भी बारिस में किचकिच करवायेगी।
No comments:
Post a Comment