अतरी। बिहार की अतरी विधानसभा सीट गया जिले में है. मौजूदा समय में यहां से RJD की कुंती देवी विधायक हैं. 2020 के चुनाव में अपने बेटे अजय यादव को मैदान में उतारा है। 2015 में RJD की कुंती देवी ने LJP के अरविंद कुमार सिंह को हराया था. कुंती देवी और अरविंद कुमार सिंह के बीच 13,817 वोटों का अंतर था. कुंती देवी इससे पहले अक्टूबर 2005 में जीतकर विधायक बनी थीं. 2010 में JDU के टिकट पर कृष्ण नंदन यादव यहां से जीते थे. उनसे पहले राजेंद्र प्रसाद यादव 2000 और फरवरी 2005 में जनता दल के टिकट से और 1995 में जनता दल के टिकट पर विधायक चुने गए थे. अब तक 16 चुनावों में यहां से 4-4 बार कांग्रेस और RJD, दो बार निर्दलीय, 1-1 बार JDU, जनता दल, काग्रेस (यू), जनता पार्टी, कांग्रेस (ओ) और जनसंघ जीत चुके हैं. आज तक यहां से BJP को एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई है. यहां 1985 विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतदान 85.2% दर्ज किया गया था. इससे पहले 1980 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा 80.6% रहा था.
कौन कब-कब बना विधायक
2015- कुंती देवी आरजेडी
2010- कृष्ण नंदन यादव, जदयू
2005 (अक्टूबर)- कुंती देवी, आरजेडी
2005 (फरवरी)- राजेंद्र प्रसाद यादव, आरजेडी
2000- राजेंद्र प्रसाद यादव, आरजेडी
1995- राजेंद्र प्रसाद यादव, जनता दल
1990- रंजीत सिंह, कांग्रेस
- पार्टीउम्मीदवारकुल वोट
- आरजेडीअजय यादव
- एलजेपीअरविंद कुमार सिंह
- जेडीयूमनोरमा देेवी
No comments:
Post a Comment