गया। जिलेवासियों के लिए अभी राहत की खबर नहीं हैं। गया में फिर से फैला संक्रमण। बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 28 नए मरीजों की पहचान की गई है। 28 नए संक्रमित मिलने से राज्य में मरीजों की संख्या 251 हो गई है। चिंता की बात यह हैं कि इसमें गया से एक नए मरीज मिले हैं। गया के टिकारी में पहला संक्रमित मिला है। यह 28 वर्ष का एक ग्रामीण है। इसके पूर्व गया में पांच कोरोना पोजेटिव केस मिले थे। जिसमें दूसरी बार जांच में इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली थी। इसके साथ ही गया पूरी तरह कोरोना मुक्त जिला हो गया था। लेकिन टिकारी के नए मामले के साथ गया एक बार फिर से संक्रमित जिले में शामिल हो गया है। Khizersarai Town News आप सब को आगाह करती है कि सतर्क रहें, घरों से कम से कम और अतिआवश्यक होने पर ही निकलें।
गया। जिलेवासियों के लिए अभी राहत की खबर नहीं हैं। गया में फिर से फैला संक्रमण। बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 28 नए मरीजों की पहचान की गई है। 28 नए संक्रमित मिलने से राज्य में मरीजों की संख्या 251 हो गई है। चिंता की बात यह हैं कि इसमें गया से एक नए मरीज मिले हैं। गया के टिकारी में पहला संक्रमित मिला है। यह 28 वर्ष का एक ग्रामीण है। इसके पूर्व गया में पांच कोरोना पोजेटिव केस मिले थे। जिसमें दूसरी बार जांच में इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली थी। इसके साथ ही गया पूरी तरह कोरोना मुक्त जिला हो गया था। लेकिन टिकारी के नए मामले के साथ गया एक बार फिर से संक्रमित जिले में शामिल हो गया है। Khizersarai Town News आप सब को आगाह करती है कि सतर्क रहें, घरों से कम से कम और अतिआवश्यक होने पर ही निकलें।
No comments:
Post a Comment